राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को करारी मात दी है।राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार को सामना करना पड़ा है। राजस्थान में 199 सीटों पर bjp को 73(+-) सीट मिली और कांग्रेस को 100(+-) सीटो पर जीत मिली।भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जीत के लिए पुरजोर कोशिश की थी जो नाकाम रही।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 90 सीटो में से 68 सीट पर जीत दर्ज की।इसमे BJP को 16 सीट प्राप्त हुई है ।
कांग्रेस ने मध्य्प्रदेश में BJP को कड़ी टक्कर देते हुए 230 में से 114(+-) सीट पर विजय दर्ज की ।ओर BJP को 109(+-) सीट मिली है।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 90 सीटो में से 68 सीट पर जीत दर्ज की।इसमे BJP को 16 सीट प्राप्त हुई है ।
कांग्रेस ने मध्य्प्रदेश में BJP को कड़ी टक्कर देते हुए 230 में से 114(+-) सीट पर विजय दर्ज की ।ओर BJP को 109(+-) सीट मिली है।

Casinos with Real Money Online Gambling
ReplyDeleteLooking 영앤 리치 먹튀 for a reliable source for online 인천 휴게텔 casino gambling? Check 이스포츠 our list of top reviews. We list top sites 바카라 for online 룰렛이벤트 casinos with real money gambling.